जानिए बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी को लेकर क्या कहा

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर बीते साल सितंबर से न्यूयार्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। ऋषि कपूर को कौन सी बीमारी हुई है इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। ऋषि की पत्नी नीतू कपूर उनके साथ न्यूयॉर्क में ही मौजूद हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी सेहत की जानकारी शेयर करती रहती हैं।

जानिए बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी को लेकर क्या कहा
अब ऋषि कपूर खुद मीडिया के सामने आए और अपनी बीमारी को लेकर बात की। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में बताया कि मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है। उम्मीद है मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और भगवान ने चाहा तो वापसी भी करूंगा।

जानिए कौन है बॉलीवुड के टॉप 10 पॉपुलर एक्टर्स में नंबर -1

ये इलाज एक लंबी प्रक्रिया है और किसी भी व्यक्ति को इस प्रक्रिया से गुजरने के लिए गजब का धैर्य चाहिए, जिसकी मुझमें कमी है।

उन्होंने फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अभी फिल्मों के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं बस अपने आपको रिलैक्स माइंड के साथ रिफ्रेश करना चाहता हूं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऋषि की ट्रीटमेंट ठीक रही तो वे अप्रैल में मुंबई वापस लौट सकते हैं।

जानिए बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी को लेकर क्या कहा

राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

ऋषि कपूर ने पहली बार अपनी बीमारी को लेकर इस तरह का अपडेट दिया है। न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान ऋषि कपूर की कई तस्वीरें आई थीं जिसमें वह बीमार नजर आए थे।

उनकी पत्नी नीतू कपूर कई बार सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सेहत के बारे में जानकरी देती रहती है। ऋषि कपूर की भारत वापसी की खबर उनके फैंस के लिए सुकून भरी है।

ऋषि कपूर अपनी पिछली फिल्म ‘मुल्क’ से काफी चर्चा में रहे थे। ऋषि कपूर आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म राजमा चावल में नजर आए थे। अपना इलाज कराने के लिए 29 सितंबर को न्यूयॉर्क गए थे।

इसके बाद 1 अक्टूबर को ऋषि अपनी मां कृष्णा राज कपूर का निधन के वक्त भी भारत नहीं आ पाए थे। इसके बाद मीडिया में उन्हें कैंसर होने की खबर वायरल हुई थी।

LIVE TV