न्‍यूड तस्वीर शेयर करने पर ऋषि के खिलाफ FIR दर्ज

ऋषि कपूरमुंबई अभिनेता ऋषि कपूर के खिलाफ ट्विटर पर न्‍यूड तस्वीर पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

‘जय हो फाउंडेशन’ एनजीओ के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने कहा, “हम आपसे पोस्को (यौन उत्पीड़न से बच्चों की सुरक्षा) के तहत ट्विटर अकाउंट पर नाबालिग बच्चे की नग्न, अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के लिए ऋषि कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करने और आईटी एक्ट लगाने का अनुरोध करते हैं।”

यह भी पढ़ें:  ‘न्यूटन’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च, सामने आई ट्रेलर की लॉन्‍च डेट

इस संबंध में शिकायत बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स की साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।

‘जय हो फाउंडेशन’ महाराष्ट्र स्थित एक एनजीओ है, जो महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें:  धूम ने पूरे किए 13 साल, जूनियर बच्‍चन हुए भावुक

बयान के मुताबिक, “ऋषि कपूर के ट्विटर पर 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसका मतलब है कि यह अश्लील तस्वीर 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी होगी। इसे अब तक 66 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है और 476 लाइक मिल चुके हैं।”

 

ऋषि कपूर

LIVE TV