ऋषिकेश बना वॉलीबाल का सिरमौर…

चमोली,

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित दो दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयी वॉलीबाल (बालक वर्ग) प्रतियोगिता ऋषिकेश महाविद्यालय ने जीत ली है। ऋषिकेश महाविद्यालय ने फाइनल मुकाबले में डोईवाला महाविद्यालय को 2-0 से हराकर वॉलीबाल की चैंपियनशिप हासिल की। प्रतियोगिता में डोईवाला, ऋषिकेश, घाट, रायपुर, कोटद्वार और गोपेश्वर महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

 

पहले सेमीफाइनल में डोईवाला ने रायपुर को,जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऋषिकेश ने गोपेश्वर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया किया था । प्रतियोगित का उद्घाटन करते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस. रावत ने कहा कि पढ़ाई एवं शोध के साथ साथ खेल गतिविधियों का संचालन भी आवश्यक है।

हरक सिंह रावत ने कहा , स्टिंग प्रकरण में जल्द ही वापस लेंगे अपनी याचिका

खेल से हमारे व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। गोपेश्वर परिसर के प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता ने विजेता टीम को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, सहभागिता, धैय एवं संघर्ष की क्षमता का विकास होता है।

दरअसल इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक एवं महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ ललित तिवारी, राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबाल रैफरी कमल किशोर चौहान, जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, उत्तराखंड बालीबाल संघ के सचिव हेम पुजारी सहित कई गर्मान्य गणमाण्य मौजूद थे।

LIVE TV