सोनाली बेंद्रे के बाद अब ऋतिक रोशन पिता राकेश रोशन को कैंसर

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके पिता राकेश रोशन को कैंसर हुआ है । इससे पहले सोनाली बेंद्रे और इरफान खान को कैंसर होने की खबर सामने आई थी । ऋतिक ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस बात का खुलासा किया ।

राकेश रोशन का इलाज शुरू हो चुका है । कैंसर उनके गले में है । राकेश रोशन हमेशा अपने भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपने बेटे ऋतिक के लिए कई फिल्में बनाईं । यहां तक कि राकेश ने अपनी ही फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बेटे को डेब्यू करवाया । कई हिट फिल्में देने के बाद अब वो एक और फिल्म ‘कृष 4’ बनाने की तैयारी में हैं।

फिल्म बनाने से पहले ही राकेश को ये बीमारी होना बेहद दुखद है। इस वजह से फिल्म का काम भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है । माना जा रहा है कि ‘कृष 4’ भी एक बड़े बजट की फिल्म होगी। फिल्म में राकेश रोशन स्पेशल इफेक्ट्स के लिए विदेशों से टेक्नीशियन बुलाते हैं। इस समय एक फिल्म पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाले राकेश रोशन ने कभी बेहद गरीबी भरे दिन भी देखे हैं। जानते हैं राकेश रोशन के स्ट्रगल के बारे में…

राकेश रोशन ने टी प्रकाश राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घर घर की कहानी’ में बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। राकेश ने कई फिल्में की लेकिन उन्हें एक कामयाब हीरो का दर्जा नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहा। इसी के चलते उन्होंने ऋषि कपूर के साथ 1980 में फिल्म ‘आपके दीवाने’ बनाई। फिल्म ठीक-ठाक चली लेकिन वो कामयाबी नहीं मिली जिसका राकेश रोशन को इंतजार था।

इसके बाद 1982 में उन्होंने ‘कामचोर’ बनाई। इस फिल्म में उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने बताया था कि फिल्म में वो और जयाप्रदा थे। उन्हें फिल्म का मशहूर गाना ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ शूट करने के लिए ऊटी जाना था। तब राकेश के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो ऊटी जा सकें। इसके बाद उन्होंने अपनी कार गिरवी रख दी।

इस मंदिर में छिपा है बेशुमार खजाना, लेकिन सरकार नहीं लगा सकती हाथ…

कार गिरवी रख उन्हें ढाई लाख रुपए मिले। उन पैसों से वो ऊटी गए और गाना शूट किया। जब पिक्चर रिलीज हो गई, तो उन्होंने अपनी गाड़ी छुड़ाई। राकेश रोशन ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया। पहले हीरो, फिर विलेन, फिर कॉमिक एक्टर और कुछ नहीं मिला तो बतौर साइड हीरो भी फिल्मों में काम किया। राकेश रोशन की ‘कामचोर’ काफी हिट हुई थी।

LIVE TV