‘उड़ता पंजाब’ को लेकर फिल्ममेकर्स के निशाने पर निहलानी

उड़ता पंजाब कंट्रोवर्सीमुंबई। उड़ता पंजाब कंट्रोवर्सी ने सीबीएफसी के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी का नाम अब फिल्ममेकर्स की हेटलिस्ट में शामिल हो गया है। पहलाज के अलावा उनके बेटे चिराग निहलानी और बेटी राधिका निहलानी भी इस कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं।

उड़ता पंजाब कंट्रोवर्सी

दरअसल पहलाज ने फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे और को- प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप से कहा था कि फिल्म में 89 कट्स होने चाहिए। इस बात पर दोनों ने नाराज़गी जताई।

इतना ही नहीं, पहलाज ने फिल्म के टाइटल से पंजाब को हटाने के निर्देश दिए जिसके बाद सोशल मीडिया पर पहलाज और उनके परिवार पर यूज़र्स का गुस्सा फूटते दिखाई दिया। इस कंट्रोवर्सी से पहलाज की घरेलू जिन्दगी पर भी ख़ासा असर पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहलाज का बेटा बालाजी मोशन पिक्चर्स में क्रिएटिव प्रोड्यूसर है और इसी  बैनर तले वह फैंटम फिल्म का हिस्सा बने थे। उनकी वाइफ राधिका निहलानी भी इस फिल्म के मार्केटिंग टीम का हिस्सा थीं।

ख़बरों के मुताबिक पहलाज के दोनों बच्चों का फोन लगातार बज रहा है। हालांकि वह लोग किसी का भी कॉल रिसीव करने से बच रहे हैं, क्योंकि वह किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पहलाज निहलानी अपना फोन स्विचऑफ कर दिए हैं। पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्मेकर्स पब्लिसिटी के लिए ऐसे काम कर रहे हैं। जानकारों ने बताया कि इस तरह कि कंट्रोवर्सी से बॉक्स-ऑफिस पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

 

 

 

 

LIVE TV