‘उरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद इस महान क्रांतिकारी की भूमिक में नजर आएंगे विक्की कौशल

मुंबई। विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की शानदार सफलता के बाद अब एक और ऐसी फिल्म में दिखने वाले हैं, जो दर्शकों को उतनी ही पसंद आने वाली है।

इन दिनों विक्की कौशल देशभक्ति के रंग में पूरी तरह से रंगे हुए हैं। जिसके चलते अब वह एक बार फिर से क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म को जाने माने निर्देशक शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं।

विक्की कौशल ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक मुख्य भूमिका निभाई थी। विक्की कौशल इस फिल्म में भारतीय फौज के उस दल का नेतृत्व करते हुए दिखाए गए थे। जिसने साल 2016 में पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

साथ ही उरी में हुए आतंकी हमले का बदला भी लिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 240 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं अब एक बार फिर से विक्की कौशल उधम सिंह के किरदार से लोगों के बीच इस क्रांतिकारी की कहानी दोहराने के लिए तैयार हैं।

बताते चलें कि उधम सिंह एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने 1919 में हुए जलियावाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए पहले ब्रिटेन गए और वहां पर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी जनरल डायर की हत्या की थी।

हालांकि उन्हें इसके लिए सन 1940 में फांसी की सजा दे दी गई थी। जनरल डायर ने जलियावाला बाग में मौजूद निर्दोष लोगों पर गोलियां चलवाई थीं। जिसमें सैकड़ों लोग मर गए थे।

ट्रंप ने दिया मोदी सरकार को दिया बड़ा झटका, भारत को इस बड़े कार्यक्रम से किया बाहर

वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल को लिए जाने पर निर्दशक शूजित सरकार का कहना है कि “अगर विक्की के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वे बहुत ही अच्छे और बहादुरी भरे कदम उठा रहे हैं और शानदार फिल्में कर रहे हैं।

मुझे ऐसा एक्टर चाहिए था जो फिल्म में अपना सबकुछ झोंक दे। फिर वे पंजाबी भी हैं, फिल्म भी पंजाब के शख्स के बारे में है। कई मायनों में वे इस फिल्म के लिए एकदम सही पसंद हैं”।

LIVE TV