101 साल की महिला ने किया हैरतअंगेज कारनामा, लगा दी छलांग

उम्र का मोहताजलोगों का मानना है कि हमें हर काम उम्र के हिसाब से करना चाहिए है. लेकिन काम किसी भी उम्र का मोहताज नहीं होता. हम कोई भी काम किसी भी उम्र में कर सकते है. लेकिन आज हम आपको ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जो उम्र की मोहताज़ नहीं है.

जिस उम्र में लोग ढंग से चल नहीं पाते उस उम्र की एक आस्ट्रेलियाई महिला हवाओं में उड़ कर अपने सपने को पूरा कर रही हैं. जी हां 101 साल की इरीना ओशिया ने अपने मजबूत इरादों के दम पर 14 हजार फीट की ऊंचाई से स्काईडाइव कर सभी को दंग कर दिया.

उन्होंने बताया कि उन्होंने ये छलांग 101 साल 39 दिन की उम्र में लगायी और कहा हमें जैसे ही प्लेन में बिठाया गया हमारी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. प्लेन के 14,000 की ऊंचाई पर आते ही वो अपने एक साथी के साथ प्लेन से कूद गयी और जमीन पर आकर सेफ लैंडिंग की इनका नाम सबसे ऊंचाई से स्काईडाइव करने वाली सबसे बुजुर्ग महिला में शुमार है.

LIVE TV