उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह के ‘OROP’ का दिया ऐसे जवाब, कहा- परेशान है देश
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री के साथ ही राजनेताओं के लगातार बयान आ रहे हैं. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रियंका की एंट्री को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ‘OROP’ की नई परिभाषा दी. अमित शाह को जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक नया शब्द गढ़ दिया है.
अमित शाह को जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘’अगर देश को किसी से पीड़ा हो रही है तो वह है ODOMOS यानी ओवरडोज़ ऑफ ओनली मोदी ओनली शाह’’. उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट को काफी रिट्वीट और लाइक्स मिल रहे हैं.
While the rest of the country suffers from too much ODOMOS – overdose (of) only Modi only Shah. https://t.co/PD1GoJbcIz
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 28, 2019
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सेना के लिए OROP दिया है, लेकिन कांग्रेस ने जो OROP दिया है उसका मतलब ‘ओनली राहुल, ओनली प्रियंका’ है.’’
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2019 को फतह करने के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में BJP अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को हिमाचल प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे.
Video :- Headline : राजभर का कैबिनेट बैठक से किनारा…
रैली में अमित शाह ने कहा, ‘’आज देश एक मजबूत सरकार चाहता है, मजबूर सरकार नहीं. देश सरकार चाहता है जो अपने सैनिकों की हत्या के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे.’’