रिपोर्ट- अमर सदाना
छत्तीसगढ़ : उप सरपंच द्वारा कांजी हाउस पर किया गया है अवैध कब्जा जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर महोदय से की गई है।
सूरजपुर के ग्राम सोनपुर का मामला जहाँ उप सरपंच द्वारा शासकीय कांजी हाउस जो कि शासन द्वारा निर्माण कार्य कराया गया था उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसका सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है ।
एक इंसान के दिमाग में 30 साल से जिंदा था परजीवी!
ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व भी उप सरपंच द्वारा इस तरह के कब्जे किये जा चुके है एवं जो अनैतिक और अपराधीक है ग्रामीणो द्वारा इसकी लिखित शिकायत प्रशासन को भी की जा चुकी है परन्तु अभी तक कोई भी कार्यावाही नहीं की गई है ।
आपको बताते चलें कांजी हाउस सरकार द्वारा निर्माण किया गया वह भवन था जिसमें आवारा पशुओ को रखा जाता था परन्तु अब उस भवन को तोड़कर वहाँ अवैध कब्जा कर लिया गया है|
अस्पताल में बैठे नेत्र चिकित्सक के सीने में गोली मारकर बदमाश फरार, यह थी वह खास वजह
एक संवैधानिक पद पर होते हुए उप सरपंच द्वारा ऎसा कृत शायद अपने आप मे विचारणीय है कि क्या उपसरपंच द्वारा अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा, क्या उपसरपंच द्वारा एक शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुचना जायज है, या फिर यूँ कहे कि क्या यह कब्जा ग्राम पंचायत या ग्रामीणों के हितों में किया गया है बहरहाल देखना यह है की शासन इसके लिए कोई कदम उठता है या फिर इसे ठण्डे बस्ते में ल दिया जाता है।