यूपी सरकार ने दिया उप्र इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के लिए 1.62 हेक्टेयर भूमि

इन्स्टीट्यूटलखनऊ । उप्र सरकार ने उप्र इन्स्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना के लिए 1.62 हेक्टेयर भूमि देने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। यह डिजाइन संस्थान लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील के अन्तर्गत हरिहरपुर ग्राम में स्थापित किया जाएगा।  इस बारे में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव डा रजनीश दुबे ने बताया कि इस संस्थान के मूर्तरूप लेने पर डिजाइन क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हैण्डलूम व हस्तशिल्प क्षेत्र के कारीगरों को सम-सामयिक मांग के अनुरूप डिजाइन क्षेत्र में प्रशिक्षित करने व इस क्षेत्र को प्रशिक्षित मैनपावर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में उप्र इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना की जा रही है।

इन्स्टीट्यूट की स्थापना अहमदाबाद के मार्गदर्शन में की जाएगी

डा. दुबे ने बताया कि इंस्टीट्यूट की स्थापना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के मार्गदर्शन में की जाएगी। संस्थान द्वारा अपने क्रियाकलापों को ऑनलाइन रूप से संचालित करने के लिए यूपीडेस्को के माध्यम से वेबसाइट तैयार की गई है। संस्थान की यह वेबसाइट रिसपॉनसिव डिजाइन टेक्नालॉजी के आधार पर विकसित की गई है, जिसके अन्तर्गत वेबसाइट की सभी डिवाइसेज-यथा मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि पर आसानी से खुल सकेगी। वेबसाइट हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य करने हेतु तैयार की गई है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि डिजाइन की यह एक नई प्रणाली प्रारम्भ हुई है। यह वेबसाइट डिजाइन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि संस्थान की इस वेबसाइट के माध्यम से हस्तशिल्पी, निर्यातक, डिजाइनर्स व अन्य स्टेक होल्डर्स संस्थान के सम्पर्क में आकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा जरूरी सुझाव भी दे सकेंगे।

LIVE TV