‘उपाय और भी हैं कुलभूषण को लेकर पाकिस्तान ने कुछ भी किया तो ठीक नहीं होगा’

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय अदालत ने भारत के हक में फैसला सुनाया है। अब पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देना होगा। हालांकि पाक की हरकतों को लेकर आशंका ये भी है वो नियमों का उल्लंघन करे तो ऐसे में उसे ठीक करने के और भी उपाय है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की तरफ से कुलभूषम का केस लड़ रहे हरीश साल्वे का कहना है कि अगर पाकिस्तान ने नियमों का उल्लंघन किया तो ठीक नहीं होगा। पाक द्वारा कोर्ट के फैसले का पालन नहीं करने पर और भी उपाय उपलब्ध हैं।

हरीश साल्वे का मानना है कि जिस ढंग से कोर्ट ने पाकिस्तान को अपने न्यायिक प्रक्रिया की समीक्षा करने की नसीहत दी, उसने न केवल दिल खुश कर दिया, बल्कि कानून के शासन की जीत स्थापित की। गौरतलब है कि देश के नामी वकील हरीश साल्वे सिर्फ एक रुपये फीस लेकर ही अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव का केस लड़ रहे हैं।

हरीश साल्वे ने कहा

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा- हम पाकिस्तान से आशा करते हैं कि वह कोर्ट के फैसले को अमलीजामा पहनाएगा। अगर पाकिस्तान ने नियमों का उल्लंघन किया तो ठीक नहीं होगा। उसका आचरण निगरानी के दायरे में है। साल्वे ने कहा कि केस में आया फैसला राहत, संतुष्टि देने वाला है। फैसले ने कानून के शासन में, आईसीजे में और व्यवस्थाओं में हमारे विश्वास को और पुख्ता किया है। यह मानव जाति की भलाई करने वाला फैसला है। उन्होंने कहा, “हमने अदालत में पाकिस्तान के आचरण को लेकर चुनौती दी थी कि वह वियना समझौते का पालन नहीं कर रहा है। अदालत ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत कार्य का दोषी माना।

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने क्या फैसला दिया

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में कहा था- भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दिए फांसी के फैसले और अपनी न्यायिक प्रक्रिया का पाकिस्तान समीक्षा करे। उन्हें वकील की सुविधा प्रदान करे. यह इस मामले में भारत की बड़ी जीत रही।

मोदी के गुस्से सामने बीजेपी के बैटमार विधायक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- अब नहीं होगा…

हरीश साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह से आदेश का उल्लंघन किए जाने पर मामला फिर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में जाएगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंध सहित अन्य उपाय भी लागू हो सकते हैं।

LIVE TV