गोपाल कृष्ण गांधी समर्थन के लिए सांसदों को लिखेंगे खत

उपराष्ट्रपति पदनई दिल्ली| विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए संसद सदस्यों को पत्र व पोस्टकार्ड लिखेंगे। उनकी चुनावी रणनीति तय करने वाले एक विपक्षी नेता ने मंगलवार को कहा कि वह लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्यों को एक वीडियो लिंक भी भेजेंगे, जिसमें इस मामलें पर उनका संदेश होगा।

आने वाले पांच सालों में डिजिटल अर्थव्यवस्था में होगा 1000 अरब डॉलर का इजाफा

नेता ने कहा, “वह सांसदों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पत्र लिखेंगे और बताएंगे कि वह चुनाव में क्यों खड़े हुए हैं और वोट के लिए क्यों अपील कर रहे हैं।”

चुनाव से एक दिन पहले यानी चार अगस्त को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के नेता व राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि गोपाल कृष्ण गांधी के पास 360 सदस्यों का समर्थन है, जिनमें 125 राज्यसभा के जबकि 235 लोकसभा के हैं।

खुलासा : उड्डयन मंत्रालय को नहीं एयर इंडिया बेचे जाने की खबर

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.वेंकैया नायडू को टक्कर दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) तथा वाम मोर्चा ने गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV