उपचुनाव की मतगणना शुरू, सभी दलों की सांसे अटकी

उपचुनावभोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इन सीटों पर उपचुनव 19 नवंबर को हुए थे। पहले डाक मतपत्रों की गणना हो रही है, उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक, शहडोल संसदीय क्षेत्र की मतगणना चार जिला मुख्यालयों और नेपानगर की मतगणना बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर हो रही है। शहडोल लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की हिमांद्री सिंह व भाजपा के ज्ञान सिंह के बीच है, यहां कुल 17 उम्मीदवार हैं। वहीं नेपानगर विधानसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा की मंजू दादू व कांग्रेस के अंतर सिंह के बीच है, यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में है।

गौरतलब है कि 19 नवंबर को हुए मतदान में शहडोल संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में 66 प्रतिशत और नेपानगर विधानसभा में लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहडोल की मतगणना शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी जिला मुख्यालय पर हो रही है। वहीं नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की बुरहानपुर जिला मुख्यालय में हो रही है। मंगलवार की सुबह आठ बजने के साथ डाक मतपत्रों की गणना शुरू हुई।

नतीजे :-

त्रिपुराः बरजाला और खोवाई सीट पर सीपीआईएम की जीत.

पुडुचेरी: कांग्रेस ने जीती नेलीथोपु विधानसभा सीट. सीएम वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया.

पश्चिम बंगाल: कूचबिहार और तमलुक लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है.

मध्य प्रदेश: नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी उम्मीदवार 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश: शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 10,800 वोटों से आगे हैं।

असम: लखीमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने बढ़त बना रखी है।

तमिलनाडु: विधानसभा सीटों तिरुप्पराकुंद्रम और अर्वाकुरुचि में AIADMK आगे चल रही है।

LIVE TV