उन्नाव रेप कांड(Unnao Rape Case): दुष्कर्म पीड़िता की हालत बेहद नाजुक, आज एयरलिफ्ट करके पहुँचाया जा सकता है दिल्ली

उन्नाव का दुष्कर्म कांड(Unnao Rape Case) का मुद्दा इस समय पूरे देश में गूँज रहा है. हर कोई इसके लिए न्याय की मांग कर रहा है.यहाँ ये बताना जरुरी है कि इन दिनों दुष्कर्म पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. प्रशासन की इस केस में पूरे देश में किरकिरी हो रही है. इस मामले में आज पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली पहुँचाया जा सकता है. ऐसा फैसला उसकी सुरक्षा को लेकर भी लिया गया है.

Unnao Rape Case

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और सवालों के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इसकी सहमति दी है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता का इलाज मेडिकल कॉलेज में भी सम्भव है. बता दें कि रेप पीड़िता की कल वेंटिलेटर हटाने के बाद फिर बिगड़ी तबियत गई थी.

28 जुलाई को जब पीड़िता अपने अपनी चाची, मौसी और वकील के साथ रायबरेली जा रही थी, तभी रास्ते में उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी ने जान गवां दी थी.

जबकि पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल दोनों का लखनऊ के किंग जॉर्ज अस्पताल में चल रहा है और दोनों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

पीड़िता की कार में जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी, उसके नंबर को नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर छुपाया गया था. रेप पीड़िता को सुरक्षा के लिए 9 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे, लेकिन घटना के वक्त उसके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था.

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि विधायक के लोग उन्हें केस वापस लेने की लगातार धमकी दे रहे थे और ये दुर्घटना प्रयोजित तरीके से करवाई गई. इस मामले में पीड़िता की चाची भी एक गवाह थीं जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई है.

अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट आज करेगा अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई का फैसला, जानिए क्यों है ऐसा

उधर, उन्नाव घटना क्रम मामले पर देश और प्रदेश में जमकर राजनीति भी हो रही है. गुरुवार को पीड़िता और परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ स्थित परिवर्तन चौक से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला. तो वहीं समाजवादी पार्टी ने राजधानी स्थित गांधी प्रतिमा पर कैंडल मार्च निकाला. सपा महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने ने कैंडल मार्च के जरिए पीड़िता और वकील के सेहत में सुधार की प्रार्थना की.

LIVE TV