उन्नाव कांडः विपक्ष के आक्रोश के सामने बेबस नजर आई सरकार, योगी कार्यकाल में पहली बार…

Reporter – Awanish Kumar

लखनऊ – उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में आक्रोश का माहौल है, मामले को लेकर जब विपक्ष सड़क पर उतरा और सरकार पर हमला किया तो योगी आदित्यनाथ सरकार दबाव में नजर आई। योगी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहला अवसर था जब विपक्ष सड़क पर नजर आया।

सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति सफल साबित हुई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक विधानभवन गेट धरने पर बैठ जाते हैं। वहीँ कांग्रेस कार्यकर्त्ता भाजपा दफ्तर के बाहर धरना देते हैं और सरकार से इस्तीफे की मांग करते हैं। पहला अवसर था जब तीनों प्रमुख विपक्षी दल सड़क पर थे और सरकार की कानून व्यवस्था को कोस रहे थे। सियासी नजर से देखें तो जिस विपक्ष की बात की जा रही थी वह उन्नाव कांड के बाद दिखी।

सियासी माहौल को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि लाल का कहना है कि मुख्यमंत्री लगातार कानून व्यवस्था को लेकर चलने की बात करते रहे लेकिन इस कांड ने विपक्ष को हवा दे दी और कहीं न कहीं सरकार बैकफुट पर नजर आयी। हालात यही रहे तो विपक्ष को बेहतर अवसर मिल सकता है।

दबंगों के हौसले बुलंद ! रिटायर्ड शिक्षक के गेट पर बना रहे दिवार , कटा बिजली का कनेक्शन…

कानून व्यवस्था और महिला हिंसा पर बीजेपी के नेताओं के पास भी कोई जवाब नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता समीर सिंह कहते हैं की इस तरह की घटना सपा के शासनकाल में भी हुई थी तब उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाया। अब भी विपक्ष कहीं नहीं है और पीड़िता को पूरा न्याय मिलेगा।

LIVE TV