यूपी में घमासान, संघ चाहता है इस चेहरे को बनाया जाए सीएम कैंडिडेट

उत्‍तर प्रदेश लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि चुनाव में अब साल भर से भी कम समय बचा है। लेकिन इन सबके बावजूद यूपी फतह करने का सपना देख रही भाजपा ने अभी तक अपने मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा तक नहीं की है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर दो मुस्लिमों ने खुलेअाम की मां काली की बेइज्जती

उत्‍तर प्रदेश में भाजपा का चेहरा

दरअसल भाजपा यूपी में किसी ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो प्रदेश में उन्‍हें सत्‍ता दिला सके। खबर है कि इसको लेकर पार्टी में गहराई से विचार-विमर्श चल रहा है। वहीं इसको लेकर यूपी में भाजपा ने एक सर्वे कराया। इस सर्वे ने पार्टी की मुश्किलें और भी ज्‍यादा बढ़ा दी हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी के जरिए कार्यकर्ताओं और जनता के बीच कराए गए सीधे सर्वे में वरुण गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी का चेहरा प्रमुखता से उभरकर सामने आया है।

यह भी पढ़ें : फिर निकला Intolerance का जिन्न, पहली बार अमेरिका ने मोदी को घेरा

सर्वे कुछ भी कहता हो लेकिन आरएसएस की नजर में इन तीनों चेहरों से हटकर यूपी का एक खास चेहरा है जो भाजपा को सत्‍ता दिला सकता है। वो चेहरा है गोरखपुर के सांसद योगी आदित्‍यनाथ का। सूत्रों के मुताबिक आरएसएस की पहली पसंद योगी ही हैं।

यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी के ये तेवर नहीं देखे होंगे, पत्रकारों को भी नहीं बख्शा

वहीं, असम विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद भाजपा यूपी में भी किसी युवा चेहरे पर ही दांव खेल सकती है। वह यूपी में भी असम की तरह चेहरा उतारना चाहती है जो उसकी नैया पार लगा सके। लेकिन यहां पर चेहरे की तलाश करना भाजपा के लिए इतना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें : अब मोदी पर केजरीवाल ने लगाया ये नया आरोप

इन सब चर्चाओं के बीच बताया ये भी जा रहा है कि प्रदेश के संघ अधिकारियों के बीच इन दिनों यूपी के चेहरे को लेकर हुई अनौपचारिक चर्चा में योगी आदित्य नाथ के अलावा केशव मौर्य, स्मृति ईरानी, दिनेश शर्मा और महेश शर्मा के नाम पर मंथन हुआ, लेकिन वहां भी किसी एक चेहरे पर सहमति नहीं बन पाई।

LIVE TV