उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश की संभावना

दिल्ली, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आंधी के साथ कुछ जगहों पर हुई बरसात से पारे में गिरावट आई है। वहीं इस बीच चिलचिलाती गर्मी से राहत भी मिली है। मौसम विभाग की ओर से आज गुरुवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते ही मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस बीच उत्तराखंड में तेज हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राजस्थान में आसमानी बिजली गिरने से 4 लोग घायल हो गए। उत्तराखंड में मंगलवार की रात से ही मौसम में बदलाव देखा गया है। तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है। वहीं हरिद्वार में पेड़ उखड़ने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई।

LIVE TV