उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। आने वाले दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में फिर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाली जगहों पर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बर्फबारी की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। बर्फ के जमाव की वजह से फिसलन बढ़ सकती है। दूसरे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।