उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नकली रोडवेज बस पकड़ी गई ! 

रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी

हरदोई : अभी तक आपने तमाम तरह के नामी-गिरामी कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बाजार में देखे होंगे लेकिन अब जो हम आपको मामला बताने जा रहे हैं वह अपने आप में बिल्कुल अनोखा है |

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसी बस पकड़ी गई है जो उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बसों की तरह दिखती है लेकिन यह निजी बस है |

जिसको यूपी परिवहन निगम की बस की तरह तैयार करके सड़कों पर चलाकर काफी लंबे समय से परिवहन निगम की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए के राजस्व को चूना लगाया जा रहा था | शक होने पर जब जांच की गई तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ |

हरदोई जिले के परिवहन निगम के बस अड्डे पर खड़ी बस जिस पर दिल्ली और आनंद विहार लिखा हुआ है जबकि बीच वाले हिस्से पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत परमिट लिखा हुआ है |

पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, पर सभी लोग सुरक्षित !

गाढ़े लाल और पीले रंग में रंगी यह बस और इसके बगल में खड़ी हुई यूपी रोडवेज की सरकारी बस में आपको कोई अंतर नजर नहीं आ रहा होगा |

लेकिन दिल्ली और आनंद विहार लिखी यह बस सरकारी रोडवेज परिवहन निगम की नहीं बल्कि नकली बस है जिसे रोडवेज के बस की तरह रंग कर बड़े आराम से लंबे अरसे से सड़क पर चलाया जा रहा था |

आज यह बस सवारी लेने बस अड्डे के पास जब पहुंची तो शंका होने पर बस की जांच की गई तो मामला नकली बस का निकला |

जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी एआरटीओ को दी गई फिलहाल परिवहन निगम ने बस को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

LIVE TV