गरीबी नहीं बनेगी इलाज में रोड़ा, जरूरतमंदों के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 90 जरूरतमंद लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए एक करोड़ 39 लाख 93 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा यह वित्तीय मदद हृदय, कैंसर, किडनी, न्यूरो रोगों, प्लास्टिक एनीमिया जैसे गंभीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गरीबों को तोहफा

इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों के 939 जरूरतमंद लोगों को 11 करोड़ 17 लाख 62 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा चुकी है।

लखनऊ में खुला ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’, 6 महीने में देगा पांच गुना रिटर्न

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, “मुख्यमंत्री द्वारा हृदय रोग के इलाज के लिए जौनपुर जिले के प्रकाश मौर्य, आजमगढ़ की कुमारी सीमा, लखनऊ के राम अवतार, इलाहाबाद की चरणकांति सहित कई अन्य को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। गोरखपुर जिले के अनिल कुमार यादव, कुशीनगर के राम जी प्रसाद गुप्ता, गोंडा के राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, फरूखाबाद के पुरुषोत्तम, मैनपुरी के जितेंद्र, लखनऊ की तनवीर फातिमा सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई।”

देवर को महंगा पड़ा लालच, छोटी सी बात के लिए भाभी ने ले ली जान

प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर की ममता देवी, इलाहाबाद की साबिया खातून, बलिया के रितेश कुमार तिवारी, अंबेडकरनगर के ब्रज लाल यादव, मऊ के राम प्रसाद यादव, कानपुर नगर के रियाज अहमद तथा लखनऊ के करन यादव सहित कई किडनी रोगियों को उपचार के लिए सहायता उपलब्ध कराई गई।

योगी सरकार के एक फरमान से छूटे कारोबारियों के पसीने, झेलना होगा बड़ा नुकसान

प्रवक्ता ने कहा, “गोंडा की कमला देवी तथा जौनपुर के रंगा यादव को न्यूरो रोगों के उपचार हेतु, इलाहाबाद के रंजन अग्रवाल को लीवर के उपचार, कानपुर नगर के कारी को रीढ़ में ट्यूमर के उपचार, कानपुर नगर के सोनू यादव को प्लास्टिक इनीमिया के उपचार, लखनऊ के शाहिद अली को कूल्हे के ऑपरेशन तथा कुमारी शबीना को पेट की बीमारी के उपचार के लिए मदद मुहैया कराई गई।”

LIVE TV