पीएम मचाएंगे खलबली, आडवाणी समेत किनारे हुए सारे चेहरे, ये दिग्गज होगा अगला महामहिम

उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्रीनई दिल्ली। 11 मार्च को आए चुनावी परिणामों के बाद अब तक जो सबसे बड़ा सवाल सभी के जहन में बना हुआ है वो ये कि राजनीतिक लहजे से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर राजनीतिक गलियारों के साथ साथ सबकी जुबान पर भी कई नाम आ रहे हैं और चले भी जा रहे हैं लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस राज्य की विरासत संभालने के लिए कौन सा चेहरा सामने आएगा।

लेकिन भाजपा के बाद चुनावी परिणामों के बाद इस सवाल के साथ साथ एक और बड़ा सिरदर्द है वो ये कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? एक निजी न्यूज चैनल की खबरों के मुताबिक जिस राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद बड़े नाम को रायसीना हिल्स भेजा जा सकता है वो कोई और नहीं बल्कि वर्तमान में देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ही हो सकती हैं। यही नहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी चर्चा काफी तेज हो रही है।

पांचों राज्यों में चुनाव और भाजपा की भारी जीत के बाद राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ साथ मुरली मनोहर जोशी का नाम आगे चल रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह इस सवाल पर भी चुप्पी साधे हुए हैं और अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि वे यहां भी कोई बड़ा दांव खेल सकते हैं जिससे सबकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

हांलाकि बात चाहे जो भी हो लेकिन चुनावों के बाद से ही ये दोनों सवाल भाजपा के लिए खासा सिरदर्द पैदा किए हुए हैं। उत्तर प्रदेश भी राजनीतिक लिहाज से देश का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है और ऐसे में भाजपा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। वहीं राष्ट्रपति का पद भी संपूर्ण भारत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और यहां भी बीजेपी बहुत ही सोच समझ कर कोई फैसला करेगी।

गौरतलब है कि आगामी जुलाई-अगस्त में देश के अगले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में अगर अफवाहों ने जोर पकड़ा तो एक झटके में पीएम मोदी का पूरा मंत्रिमंडल बदल जाएगा। लेकिन समय से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है।

LIVE TV