उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमें की जांच शुरु, मीडियाकर्मियों के घरों पर चस्पा हुई नोटिस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज केस की जांच पाकबड़ा थाने की पुलिस के द्वारा शुरु कर दी गई है। पुलिस ने पहले इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर पूछताछ व बयान दर्ज करवाने के लिए दो मीडियाकर्मियों को बुलाया गया है। आपको बता दें पुलिस ने मीडियाकर्मियों को बुलवाने से पहले उनके घरों के बाहर नेटिस चस्पा करी।

गौरतलब है कि बीते 11 मार्च को पाकबड़ा के एक होटल में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता के बीच हंगामा मचाया गया। प्रेस वार्ता के दौरान ही धक्कामुक्की और मारपीट को अंजाम दिया गया था। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की थी। यह पहला केस था जब इंडियन प्रेस अलाइवनेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पाराशर ने शिकायत दर्ज कराई हो। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव और बीस अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

LIVE TV