उत्तर कोरिया ने पहली बार कहा, अब और परमाणु बम नहीं
प्योंगयांग । उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उनका देश विश्व को परमाणु मुक्त बनाने और परमाणु अप्रसार के दायित्वों को पूरा करने का प्रयास करेगा। किम जोंग उन ने हाल में अपनी पार्टी के कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रमों ने देश का गौरव और राष्ट्रीय ताकत बढ़ाई है। लेकिन अब परमाणु अप्रसार से जुड़े उनके बयान में विश्व राजनीति में नए नजरिये से देखा जा रहा है।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग कैसे बनें तानाशाह
सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया तब तक परमाणु हथियारों का सहारा नहीं लेगा, जब तक विरोधी ताकतें परमाणु हथियारों से उसकी संप्रभुता के लिए खतरा नहीं बनेंगी।
उन्होंने ये बयान सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की एक राष्ट्रीय सभा में एक रिपोर्ट में दिए।
किम ने कहा कि डब्ल्यूपीके ने अर्थव्यवस्था की प्रगति और परमाणु विकास को आगे की दिशा में बढ़ाने की रणनीति को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन का जन्म 8 जनवरी 1983 में हुआ था। वे किम जोंग इल (1941–2011) के पुत्र हैं। और किम सुंग (1912–1994) का पोता है। इसने 28 दिसम्बर 2011 को अपने आपको तानाशाह बना लिया और उसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी।