उत्तर कोरिया ने पूरा किया मिसाइल परीक्षण, जानें क्यों अमेरिका कर रहा है बुराई?

उत्तर कोरिया के अभी हाल ही में मिसाइल परीक्षण को पूरा किया है जिसके बाद कोई देश उसकी सराहना कर रहा है तो कोई निंदा। इसी कड़ी में अमेरिका ने अपना कड़ा रुख दिखाते हुए उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की है। न ही सिर्फ निंदा बल्कि अमेरिका ने इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। यदि बात करें अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, “अमेरिका उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा करता है। ये परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है।”

इसी के साथ उन्होंने कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया तथा जापान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि, “उत्तर कोरिया के गैरकानूनी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और वैश्विक अप्रसार व्यवस्था को कमजोर करते हैं।”

LIVE TV