ट्रंप ने चीन को दिखाया आईना, कहा- अमेरिका के खिलाफ रहना भारी पड़ेगा

उत्तर कोरियावाशिंगटन| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया कि वह वर्षो से अमेरिका के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहा है। ट्रंप ने यह बात ऐसे समय में कही, जब इसके कुछ ही समय बाद अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने प्योंगयांग के खिलाफ सैन्य विकल्प खुले होने का संकेत दिया। ट्रंप ने अपने निजी ट्विटर खाते से किए गए एक ट्वीट में यह भी कहा, “चीन ने इसमें कोई मदद नहीं की है।”

टिलरसन दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं और शनिवार को वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं।

दक्षिण कोरियाई विदेशमंत्री युन ब्यंग-से के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद टिलरसन ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका की सामरिक संयम की नीति समाप्त हो गई है।

उन्होंने सियोल में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हम कूटनीति, सुरक्षा और आर्थिक उपायों की नई संभावनाएं तलाश रहे हैं।”

LIVE TV