उत्तराखंड में पुलिस ने 7 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बरामद हुए 43 लैपटॉप !

रिपोर्ट- अमित रतूडी

देहरादून : दून पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस गिरोह के 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने शातिर चोरों से 43 लैपटॉप भी बरामद किए हैं |

दून पुलिस के पास साधारण, हाईटैक, वाल्वो और एसी बसों से लगातार लैपटॉप चोरी होनी के शिकायतें मिल रही थी| इन शिकायतों के निस्तारण के लिए एसएसपी देहरादून ने एसपी सिटी और सीओ सिटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया |

इस टीम ने आईएसबीटी बस अड्डे के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले | साथ ही टीम के कुछ सदस्य सादे कपड़ों पर आईएसबीटी और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों पर नजर बनाये हुए थे |

 

घर के बंटवारे को लेकर महिला पर केरोसिन डाल कर परिवार वालों जलाया, पुलिस कर रही जांच !

 

इस टीम ने आईएसबीटी से चार लैपटॉप के साथ दो संदिग्ध को पकड़ा, पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनके 5 साथी पौंटा साहिब में चोरी के कुछ लैपटॉप के साथ इनका इंतजार कर रहे हैं |

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके पांच साथियों को पौंटा साहिब से गिरफ्तार किया | इनसे पुलिस ने 39 लैपटॉप बरामद किए |

ये शातिर चोर दो- दो की टीम बनाकर रात के समय लैपटॉप का बैग लेकर बस में सफर करते थे | चोरी के इन लैपटॉप को ये राजस्थान, अमरोहा, और यूपी के अन्य शहरों में बेच देते थे |

 

LIVE TV