चारधाम : आपदा पर भारी पड़ी आस्था, भक्तों ने तोड़ा रिकार्ड

उत्तराखंडदेहरादून। उत्तराखंड में आपदा के बाद से पटरी से उतरी चारधाम यात्रा ने इस बार पहले तीन दिन में ही रफ्तार पकड़ ली है। मौसम की परवाह किए बिना चारधाम में पिछले तीन दिन में करीब 60 हजार से ज्यादा यात्री चारों धाम पंहुच चुके हैं।

उत्तराखंड में पुलिस कप्तानों को निर्देश

आईजी गढ़वाल संजय गुंज्याल ने बताया कि बिना किसी रुकावट के चार धाम यात्रा यूं ही रफ्तार से चलती रहे इसके लिए रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के पुलिस कप्तानों को कोई भी लापरवाही न बरतने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

बदरीनाथ पंहुचे 17 हजार यात्री

उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के दो साल बाद प्रदेश में देश विदेश से हजारों की तादात में यात्रियों ने देवभूमि का रुख कर दिया है। बीते 9 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के दिन से ही इस बार पुलिस और प्रशासन द्वारा इस बार भारी तादात में यात्रियों के आने का अंदेशा जताया जा रहा था। 11 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलते ही इस बार रिकार्डतोड़ यात्रा शुरू हो गई। आईजी गढ़वाल संजय गुंज्याल ने बताया कि बीते 12 मई तक बदरीनाथ में सबसे ज्यादा 17 हजार, गंगोत्री में 15 हजार, केदारनाथ में 13 हजार, यमुनोत्री में 12 हजार यात्रियों ने पहले तीन दिन में दर्शन किए।

कप्तानों को दिए निर्देश

आईजी ने बताया कि सभी जिले के कप्तानों को यात्रा सीजन में किसी भी तरीके से लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा ऋषिकेश और हरिद्वार से शुरु होने वाले यात्रा पड़ावों पर प्रत्येक यात्री का फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन करावाने के लिए बताया जा रहा है।

हेंमकुंड साहिब की तैयारी

आईजी ने बताया कि आगामी कुछ दिनों बाद हेंमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी पुलिस पूरी तैयारी में है। पुलिस की तरफ से हेंमकुंड यात्रा में आने वालों बाईकसवारों पर विशेष नजर रखते हुए व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

 

 

LIVE TV