उत्तराखंड में देहरादून और मसूरी समेत कई अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही जारी बारिश का दौर

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। देहरादून समेत कई स्थानों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पौड़ी, नैनीताल और पिथौराढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर में गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में मौसम शुष्क रहेगा। 

उत्तराखंड में रविवार सुबह मौसम अचानक बदल गया और झमाझम बारिश होने लगी। इससे पहले शनिवार को देहरादून समेत कई क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही, लेकिन दोपहर में करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस से भी कुछ निजात मिली। हालांकि, शाम को आसमान फिर साफ हो गया। उधर, प्रदेश के अन्य जिलों में दिनभर धूप खिली रही। 

बिरही में फिर उभरा भूस्खलन जोन

बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में भूस्खलन जोन फिर उभर आया है। यहां पर आए दिन साफ मौसम में भी मलबा सड़क पर आ रहा है। जिससे आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। एक दशक पूर्व बदरीनाथ हाईवे पर बिरही तपोवन होटल के पास भारी भूस्खलन हुआ था, लेकिन 2015 में यह भूस्खलन थमा हुआ था। अब चौड़ीकरण का कार्य करने के दौरान फिर से पहाड़ कटिंग हुई तो भूस्खलन जोन उभर गया। 

पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, जोखिम भरा आवागमन 

तीर्थ स्थल बूढ़ाकेदार बाजार का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय निवासियों का आवागमन जोखिम भरा है। इस मार्ग से ग्रामीणों के अलावा यात्रियों का भी काफी संख्या में आवागमन होता है। यह मार्ग बूढ़ाकेदार मंदिर सहित बूढ़ाकेदार-भटवाड़ी-त्रिजुगीनारायण को जोड़ने वाला पैदल यात्रा मार्ग भी है।

बारिश के चलते करीब दो सप्ताह पूर्व यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विनोद सेमवाल, उपेंद्र सेमवाल, विनय सेमवाल देवराज के भवन और दुकानों को खतरा बना हुआ है। सबसे ज्यादा भय बच्चों के गिरने का बना हुआ है।  प्रधान थाती बूढ़ाकेदार सनोप राणा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने लोनिवि अवगत कराते हुए मार्ग के मरम्मत की मांग की है।

LIVE TV