उत्तराखंड में आज फिर से बदली मौसम ने करवट,24 घंटे से ज्यादा 8 जिलों में बारिश
उत्तराखंड के आठ जिलों में आज से भारी बारिश होने का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर दी है। नैनताल में सोमवार रात से ही ओलावृष्टि और बारिश शुरू हो गई। .
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात से विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है।
फिल्मी दुनिया के ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह समेत इन अफसरों ने दुश्मनों को दिया मुंहतोड़ जवाब
साथ ही इन जिलों में भारी ओलावृष्टि और झक्कड़ भी हो सकता है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है। रात से अधिकतर क्षेत्रों में तेज बारिश होने लगेगी।
उन्होंने बताया बुधवार रात से मौसम में सुधार की उम्मीद है। इस पर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही एडवाइजरी जारी कर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के निर्देश दे दिए हैं।