उत्तराखंड: पुलिस के साथ अब प्रदेश में रहेगा पैरा मिलिट्री के जवानों का पहरा, सख्त हो गई निगरानी…

उत्तराखंड में अब पुलिस के अलावा प्रदेश में कुछ और लोगों का पहरा होगा जिससे सख्ती और बढ़ जाएगी. उत्तराखंड में पुलिस के साथ ही अब पैरा मिलिट्री के जवान भी तैनात किए गए हैं। इनमें आईटीबीपी, रैपिड रिस्पांस फोर्स और क्विक रिस्पांस टीम के जवान शामिल हैं.

uttarakhand

हरिद्वार-रुड़की में आज से आईटीबीपी और रैपिड एक्शन फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सर्तक किया गया और उनसे घर पर ही रहने को कहा गया। इस दौरान एसएसपी भी साथ रहे।

कोरोना वायरस से लखनऊ में 64 वर्षिय व्यक्ति की पहली मौत

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र व ताज चौराहे पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इस क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है। यहां आज पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार भी पहुंचे।

राजधानी देहरादून में भी क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। देहरादून में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

 

देहरादून में आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए हैं। ये जवान निरंजनपुर सब्जी मंडी चौक पर तैनात किए गए हैं।

 

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल को संवेदनशील माना है।

 

फिलहाल राजधानी देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में पुलिस के साथ ही पैरा मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं।

 

LIVE TV