उत्तराखंड की आग ने लिया विकराल रूप, 4 लोग और 7 जानवर की मौत

उत्तराखंड के जंगलों लगी आग ने एक विकराल रूप ले लिया है। यह आग नैनीताल के खुर्पाताल के पास लगी है। वहीं इस आग से अबतक करीब 4 लोग और 7 जानवर अपनी जान गवा चुके हैं। यह आग राज्य के करीब 964 जगहों पर लगी हैं। वहीं इस आग को बुझाने में वन विभाग के 12000 गार्ड और फायर वॉचर लगे है। इस आग से करीब 37 लाख करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के जंगलों में आग लगने की घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा, हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से स्थिति से निपटने के लिए दो चॉपर के लिए कहा जो उन्होंने तत्काल उपलब्ध कराया है।

इस मामले पर गृहमंत्री अमित साह ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली है। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत NDRF की टीमें और हेलिकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।

LIVE TV