उत्तरकाशी में बेस कैंप में लोगों को पहुंचाई जा रही मदद, 300 मजदूर हैं कार्य में शामिल

 

REPORT- हेमकान्त नौटियाल

उत्तरकाशी: बेस कैम्प आराकोट से आज सुबह से ही प्रभावित गांवों के लिए चरणबद्ध रुप से मजदूरों, पीआरडी जवानों के द्वारा रसद पहुंचाई जा रही है। दुचानू, मोण्डा, बरनाली, डगोली के लिए मजदूरों के द्वारा हर परिवार को 10 -10  किलो रसद भेजी गई है। इसी तरह अन्य प्रभावित सभी गांवों में भी रसद भेजी जा रही है । तकरीबन 300 के करीब वन, लोनिवि, पीआरडी व स्थानीय मजदूर लगाए गए हैं।

मजदूर

जिलाधिकारी ने कहा कि रसद सामग्री के साथ ही सड़क मार्गों व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है। इसके लिए अलग-अलग टीमें कार्य कर रहीं हैं।

अंकुरित अनाज ज्यादातर प्रोटीन और पोषक तत्वों से होते हैं भरपूर

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बरनाली, डगोली,मोनडा आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए प्रस्थान किया। जहां आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगें तथा पुनः निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे।

 

LIVE TV