छोड़ दें उंगलियां चिटकाना वरना… न हाथ काम करेंगे न पैर

 

उंगलियां चटकातेनई दिल्ली : हम अक्सर अपने आस पास ऐसे बहुत से लोग देखते हैं जिन्हें उंगलियां चटकाने की आदत होती है बिना किसी वजह के खाली बैठे–बैठे वो अपने हाथों की उंगलियों को चटकाते रहते हैं. कुछ लोग तो आदत से मजबूर होने की वजह से ऐसा करते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी थकान दूर करने के लिए उंगलियां चटकाते हैं उन्हें ऐसा करने से रिलैक्स मिलता है. इस सब के बीच एक सवाल हमेशा जहन में उठता है कि लोग उंगलियां चटकाने से क्यों मना करते हैं?

क्या आप इसके पीछे की असल वजह जानते हैं कि आखिर किस लिए उंगलियां चटकाने को मना किया जाता है. अगर आप भी इस बात से अंजान हैं तो आज हम आपको इसके पीछे के कुछ ऐसे कारण बताएंगे जिन्हें जानकार आप हैरान हो जाएंगे.

उंगलियां चिटकाने से नुकसान-

उंगलियां चिटकाने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं .

उंगलियां चिटकाने से गठिया का रोग होने की शिकायत हो जाती हैं आमतौर पर यह बीमारी बुजुर्गों में ज्यादा होती है लेकिन उंगलियां और हड्डियां चटकाने वाले जल्द ही इसकी चपेट में आ जाते हैं.

ब्रिटेन के एक अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार उंगलियों की हड्डियों को चटकाना गठिया रोग का कारण बनता है. इन जोड़ों के बीच एक द्रव होता है जो उंगुलियों के चटकने के दौरान कम हो जाता है. ये द्रव जोड़ों में ग्रीस के समान होता है जो हड्डियों को आपस मे रगड़ खाने से रोकता है.

LIVE TV