स्टनिंग एक्टर्स के साथ काम करने से इस एक्ट्रेस को हो जाता है कुछ-कुछ….

ईशा गुप्ता मुंबई। आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगन और इमरान हाशमी के साथ काम कर रहीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि प्रभावी कलाकारों के साथ काम करने से अभिनय क्षमता बढ़ती है। ईशा गुप्ता  ने एक साक्षात्कार में कहा, “प्रभावशाली कलाकारों के साथ काम करने से आप बेहतर बनते हैं। अगर आप अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छी प्रस्तुति देने में सक्षम नहीं हैं तो आप यहां नहीं टिक पाएंगे। अजय देवगन हों या अक्षय कुमार, वे विश्वास से भरे कलाकार हैं, जिनसे आप कई बातें सीखतें और कला में माहिर बनते हैं।”

ईशा गुप्ता का बयान

उल्लेखनीय है कि 31 वर्षीय ईशा गुप्ता इससे पहले अक्षय कुमार अभिनीत ‘रुस्तम’ में नकारात्मक भूमिका निभाते दिखाई दी थीं। ‘बादशाहो’ मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है।

इमरान और अजय के बारे में ईशा गुप्ता  ने कहा, “चूंकि मैं इमरान के साथ पहले (‘जन्नत 2’ और ‘राज 3 डी’) में साथ काम कर चुकी हूं, इसलिए उनके साथ मेरा तालमेल अच्छा है। लोगों को हमारी दोनों फिल्में पसंद आईं और हमने गीत (मैं रहूं या ना रहूं) में भी काम किया है। मैं खुश हूं कि मुझे दोबारा उनके साथ काम का मौका मिल रहा है।”

वहीं, अजय के बारे में ईशा गुप्ता ने कहा, “वह बहुत शांत व्यक्ति और बड़े अभिनेता हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं उनकी बड़ी फैन हूं, क्योंकि मैं उनके ‘जख्म’ नहीं भूल सकती। वह बहुत जानकारी रखते हैं।”

‘बादशाहो’ 12 मई, 2017 को रिलीज होगी। इसमें इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल भी हैं।

LIVE TV