ईशांत शर्मा ने गोल्फ में आज़माए हाथ तो युवराज सिंह ने ली चुटकी, कमेंट कर के बोले..

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की एक फोटो पर मज़ेदार कमेंट किया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में छाए हैं। दरअसल, ईशांत शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैं। 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और ईशांत भी इस टीम का हिस्सा हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया छोटे से ब्रेक पर है।

इस दौरान ईशांत अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसके अलावा वो गोल्फ खेलते हुए भी नजर आए। जिसकी फोटो ईशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ईशांत ने दो तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसपर युवराज सिंह ने मजे लिए। उन्होंने ने ईशांत की इस पोस्ट पर लिखा, “लंबू जी खुलकर मार।” ईशांत ने युवराज के जवाब में लिखा, “पाजी पहली बार है। धीरे-धीरे सीख जाऊंगा, लेकिन गई बहुत दूर थी।” इस वीडियो को देखकर ये भी पता चल रहा है कि ईशांत के दाएं हाथ की चोट पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।

LIVE TV