हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन, 48 घंटे के भीतर ईवीएम सील करने के निर्देश, पार्टियों को नोटिस जारी

ईवीएम का भूतदेहरादून निर्वाचन आयोग के कई बार पैरवी करने के बाद भी ईवीएम का भूत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। करीब दो महीने पहले हुए विधानसभा चुनावों के फैसले संदेह के घेरे में है। यूपी, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में हुए इन चुनावों के फैसलों पर कई विपक्षी दल अंगुली उठाते रहे हैं। ताजा मामले में हाई कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर सभी ईवीएम सील करने के निर्देश दे दिए हैं।

ईवीएम का भूत

ख़बरों के मुताबिक़ उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 6 और विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है।

हाई कोर्ट ने कहा है कि 48 घंटे के भीतर सभी ईवीएम सील कर दिए जाएं। सभी राजनीतिक दलों से 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है।

बता दें EVM को लेकर हाई कोर्ट में शिकायत की गई थी। विकासनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात हार गए थे।

इस सीट पर बीजेपी के मुन्ना सिंह जीते थे। इसके बाद नवप्रभात ने ईवीएम को लेकर शिकायत की थी। हाई कोर्ट ने पहले चुनाव आयोग और बीजेपी प्रत्याशी को नोटिस भी भेजा था।

नैनीताल हाई कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार देहात और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है। यह आदेश जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता ने दिया। इससे पहले विकासनगर विधानसभा के सभी EVM सील करने का आदेश दिया गया था। कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात की याचिका पर हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया था।

LIVE TV