ईरान पर दवाब बनाने के लिए अमेरिका ने मध्य पूर्व में तैनात किये 1,500 सैनिक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ने मध्य पूर्व में 1,500 सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी है। जाहिर तौर पर इसका मतलब यह है कि वाशिंगटन ईरान को बड़े खतरे के रूप में देखता है। ट्रंप ने वाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘ हम सुरक्षा चाहते हैं।

आने वाले हफ्तों में यह तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य रक्षात्मक होगा’। अमरीकी राष्ट्रपति ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि तैनाती वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ाएगी।

Donald Trump

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ईरान लड़ना चाहता है। इसे दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे निश्चित रूप से नहीं लगता कि ईरान हमारे साथ लड़ना चाहता है।

ईरान को कई बार खतरा बताया है

ट्रंप ने मीडिया से कहा कि कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शनहान ने गुरुवार को तैनाती की संभावना को स्वीकार किया है। उन्होंने उन रिपोर्ट से इनकार किया कि पेंटागन ने 5,000 और 10,000 सैनिकों को क्षेत्र में भेजने की योजना बनाई थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़े PM मोदी की तारीफ के सारे रिकॉर्ड, कुछ इस तरह दी बधाई..

मई की शुरुआत से ही वाशिंगटन ने अमरीकी हितों को लेकर ईरान को कई बार खतरा बताया है। तेहरान ने सभी आरोपों से इनकार किया है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को कहा कि हम अपने देश की भलाई और स्वतंत्रता के लिए लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेंगे। भले ही दुश्मन हमारी भूमि पर बमबारी करे।

LIVE TV