नहीं दिखा चांद, खाड़ी देशों में कल मनाई जाएगी ईद

ईद का चांद दिल्ली। खाड़ी देशों में बुधवार को ईद मनाई जाएगी। इन देशों की सरकार ने इस आशय की घोषणा की है। इसके साथ ही आज रमज़ान ख़त्म हो जाएगा। स

ऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कुवैत की सरकारी न्यूज़ एजेंसियों ने धार्मिक अधिकारियों के हवाले से सोमवार को कहा कि चूंकि ईद का चांद नहीं दिख सका है इसलिए ईद का त्योहार बुधवार से मनाया जाएगा जो तीन दिन तक चलेगा। वहीं भारत में गुरुवार को ईद मनायी जा सकती है। हालांकि इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है।

यमन, इंडोनेशिया और फिलीपींस समेत कई मुस्लिम देशों ने भी बुधवार को ईद मनाने की घोषणा की है। सऊदी अरब में ईद ऐसे वक्त मनाई जाएगी, जब बीती रात पवित्र शहर मदीना में आतंकी हमला हुआ है।

LIVE TV