ईंट भट्टा व्यापारियो मे दिखा रोष…

रिपोर्टर – विनीत त्यागी,रुड़की

 

रुड़की मे ईंट भट्ठा एसोसिएशन ने  शासन और प्रशासन पर उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाते हुए ईंट भट्ठों को अनिश्चितकालीन बन्द करने की चेतावनी दी है। वहीं ईंट भट्टा व्यापारियो ने आरोप लगाते हुए कहा कि  सरकार ने रॉयल्टी बढ़ाकर तीन गुना बढ़ा दी है जबकि प्रदूषण विभाग भी अपनी मनमानी कर रहा हैं इसलिए आज मजबूरन ईंट भट्टे बन्द होने की कगार पर पहुँच चुके है।

 

वहीं  जिन गरीब मजदूरों को दो जून की रोटी इन भट्टों से मिल रही थी वो भुखमरी की कगार पर पहुँच चुका है इसलिए सरकार से उनकी मांग है कि ईंट भट्ठों को चलाना में उनकी मदद करे नही तो इस मंदी के दौर में तो भुखमरी फेल जाएगी।

इस दिग्गज गेंद बाज ने की बुमराह की जमकर तारीफ, बोले ये बात

 

LIVE TV