इस साल T-20 में केएल राहुल और विराट कोहली ने मारी छलांग वही टॉप 10 से हिट मैन रोहित बाहर

साल 2020 कोरोना वायरस महामारी की वजह से क्रिकेट जगत के लिए सुखद नहीं रहा है. कोविड-19 महामारी की वजह से सभी टीमें क्रिकेट के मैदान से दूर रहीं. आधा साल बीत जाने के बाद जुलाई में बॉयो बबल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज से क्रिकेट की वापसी हुई.

अगर टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस साल यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला गया. इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल छाए रहे तो वही हिट मैंन रोहित शर्मा के लिए खराब साल रहा।


टी-20 टॉप 10 लिस्ट
1 – केएल राहुल ( रन -404, पारी -10 ,औसत-44.88)
2 – डेविड मलान (रन-397, पारी-10, औसत-49.62)
3 – मोहम्मद हफीज (रन-374, पारी-7, औसत-93.5)
4 – कामरान खान (रन-335, पारी-7, औसत-47.85)
5 – जॉनी बेयरस्टो(रन 329,पारी-11, औसत -36.22)
6 – टिम सीफर्ट ( रन-317, पारी-9, औसत-52.83)
7 – विराट कोहली (रन-295, पारी-9, औसत-36.87)
8 – जोस बटलर (रन-291 रन, पारी-8, औसत-48.50)
9 – रैसी वान डेर डुसैन (रन-288, पारी-9, औसत-48.00)
10 – क़्वींटन डी कॉक (रन-285, पारी-9, औसत-31.66)

LIVE TV