इस शहर में नहीं है कोई गरीब, यहाँ अमीर बनने के लिए हर कोई करता है ये अनोखा काम…

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न शहर ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा और पुराना शहर है।

मेलबर्न की 38 फीसदी आबादी विदेशी है। साल 1880 में मेलबर्न दुनिया का सबसे धनी शहर था और यहां रहने वाला कोई भी इंसान गरीब नहीं कहलाता है।

साल 1906 में दुनिया की पहली फीचर ‘द स्‍टोरी ऑफ द नेड कैली गैंग’ को मेलबर्न में फिल्माया गया था।

साथ ही आपको बता दें कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जो कि मेलबर्न की तरह बेहतर जीवन यापन उपलब्‍ध करा सके।

पूरी दुनिया के ज्यादातर लोग ऑस्‍ट्रेलिया को दो बड़ी वजहों से जानते हैं। एक तो क्रिकेट और दूसरी ये बात कि ये रहने के लिहाज से काफी बढ़ि‍या देश है।

अजब

लेकिन आपको बता दें ऑस्‍ट्रेलिया दुनिया का छठवां सबसे बड़ा देश है और यहां की अर्थव्यवस्था 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे खास बता इसके मेलबर्न शरह की है, जिसकी स्थापना 30 अगस्‍त, 1835 में हुई थी।

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न शहर ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा और पुराना शहर है।

इसे ऑस्ट्रेलिया की खेल और सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मेलबर्न की आधी आबादी ऑस्‍ट्रेलिया में पैदा ही नहीं हुई।

यानी 38 फीसदी आबादी विदेशी है। मतलब यहां की अधिकांश आबादी ब्रिटेन इटली, वियतनाम, चीन और ग्रीस की है।

ऐसी सांस्‍कृतिक विविधता की वजह से मेलबर्न को कई तरह से आश्‍चर्यजनक लाभ है।

साल 1901 और 1927 तक यानी 26 साल तक मेलबर्न ऑस्‍ट्रेलिया की राजधानी भी थी। साल 1880 में मेलबर्न दुनिया का सबसे धनी शहर था और यहां रहने वाला कोई भी इंसान गरीब नहीं कहलाता है।

मेलबर्न के कानून के मुताबिक किसी सामान के खो जाने के बाद उसे लौटाने के लिए इनाम की घोषणा करना गैर कानूनी है। मेलबर्न को फॉक्स कैपिटल भी कहा जाता है।

दरअसल, यहां लोमड़ियों की काफी आबादी है। हर स्क्वॉयर किलोमीटर पर करीब 10 लोमड़ी पाई जाती है। कई बार यह लोगों के लिए परेशानी भी पैदा करता है।

मेलबर्न में गंदे गीत गाने पर सजा का प्रावधान है। हालांकि, शर्त यह है कि अगर आप ऐसा कोई गीत गाते हैं तो इसकी आवाज दूसरे के कानों तक नहीं पहुंचनी चाहिए।

इसके लिए 6 महीने की सजा हो सकती है। पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर यानी ब्लैक बॉक्स का आविष्कार मेलबर्न में ही हुआ था। इसे डेविड वारेन ने एरोनॉटिकल रिसर्च लेबोरेटरी में 1958 में बनाया था।

चुनाव में जीत के लिए बड़े बदलाव को मजबूर ‘शाह-एंड पार्टी’, भाजपा के इन वरिष्ठ दिग्गजों ने पलटा सारा खेल!

दरअसल, वारेन के पिता की मौत एक प्लेन क्रैश में ही हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने प्लेन के आखिरी वक्त की जानकारी सामने लाने के लिए ब्लैक बॉक्स बनाने का फैसला किया।

साल 1906 में दुनिया की पहली फीचर ‘द स्‍टोरी ऑफ द नेड कैली गैंग’ को मेलबर्न में फिल्माया गया था।

साथ ही आपको बता दें कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जो कि मेलबर्न की तरह बेहतर जीवन यापन उपलब्‍ध करा सके।

 

LIVE TV