इस शख्स ने अपने हौसले से किया ऐसा काम, जिसे हर कोई कर रहा सलाम…

नील हार्बिसन, ये उस इंसान का नाम है, जिसके सिर में एंटिना लगा है। जेसन बार्न्स, ये उस इंसान का नाम है, जिसके हाथ एक रोबोटिक हाथ है।

इन दोनों से इन जुड़ी हैरान करने वाली बातों के बारे में दुनिया के ज्यादातर लोगों के तब पता चला, जब ये दोनों ऑस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित ‘रोबोट्रोनिका’ में शामिल हुए थे।

अजब गजब

अब इन दोनों से जुड़ी चौंकाने वाली बातों को आपको विस्तार से बताते हैं। सबसे पहले बात नील हार्बिसन की। हार्बिसन अपने सिर पर हमेशा एक एंटीना लेकर घूमते हैं। हार्बिसन की मानें तो इस एंटीने से वो आवाजों के सहारे रंगों की पहचान कर पाते हैं।

दरअसल, हार्बिसन जन्म से ही कलर ब्लाइंड है। उन्होंने अपनी इस कमजोरी को दूर करने के लिए डॉक्टर्स से जो सलाह ली, वो इस एंटीने के रूप में सबके सामने है। डॉक्टर्स ने हार्बिसन के  सिर में छेद करके एक रोबोटिक एंटीना लगाया है, जिससे वो रंगों को पहचान कर पाते हैं।

सिर में इस एंटीने को हार्बिसन ने 12 साल पहले लगवाया था। हार्बिसन की मानें तो उसके सिर में लगे एंटीने को देखकर लोग उन्हें घूरने लगते हैं। एंटीने को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देते हैं, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है।

अब बात अमेरिका के रहने वाले 25 साल केे जेसन बार्न्स की। जेसन बार्न्स एक कंपनी में काम किया करते थे, तब एक हादसे में उन्हें अपना एक हाथ गंवाना पड़ गया। लेकिन इस हादसे से बार्न्स ने हिम्मत नहीं हारी।

उन्होंने अपनी इस कमजोरी का ना सिर्फ इलाज ढूंढ़ा, बल्कि आज रोबोटिक हाथ के सहारे वो लोगों के बीच सबसे तेज ड्रमर के तौर पर कीर्ति भी पा चुके हैं।

दीवार पर टंगी घड़ी समय के साथ-साथ तय करती है आपका भविष्य, ध्यान रखें ये बातें

बार्न्स ने भी रोबोट्रोनिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘रोबोट्रोनिका’ कार्यक्रम के दौरान मानव और मशीनों के संबंध की की अनोखी झाकियां देखने को मिली।

लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा हैरान इन्हीं दो लोगों ने किया ।कार्यक्रम के दौरान कई बेहतरीन रोबोट प्रस्तुत किए गए। रोबोट के सहारे तमाम तरह की गतिविधियों को दर्शाया गया।

एक रोबोट का गंगनम डांस लोगों को खूब पसंद आया।

LIVE TV