इस शख्स का शरीर बताता है दिशाएं, जानें कैसे हुआ ये चमत्कार

इंग्लैंड में एक शख्स ने अपनी बॉडी के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए सीने पर ब्लूटूथ कम्पास चिप लगवा ली। शख्स का कहना है कि कई बार उसे ऐसे लगता है कि उसकी बॉडी नेविगेशन सिस्टम के रूप में काम करने लग गई है।

शख्स का शरीर

यूरोप में चल रहा ट्रेंड

दरअसल, यूरोप में लोग अपनी बॉडी के अंदर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा रहे हैं। ऐसा वे इसलिए कर रहे हैं, ताकि उनकी बॉडी और ब्रेन को ज्यादा बेहतर तरीके से फंक्शन कर सकें। इसी तरह लिव्यू बाबित्ज (38) नाम के एक शख्स ने भी अपने साथ किया।

लिव्यू ने अपने सीने पर ब्लूटूथ कम्पास लगवाया है, जिसकी वजह से शख्स का शरीर एक नेविगेशन सिस्टम की तरह काम कर रहा है।

कुछ इस अंदाज में अपनी लाइफ जीती हैं टाइगर श्रॉफ की मॉम, फोटो हुई वायरल

चिप की वजह से मिला नया ह्मूमन सेंस

बाबित्ज का कहना है कि चिप ने उसे एक नया ह्यूमन सेंस दे दिया है। ये इलेक्ट्रॉनिक चिप उसके शरीर में दो टाइटेनियम बार के सहारे जुड़ी हुई है। इसी के अंदर कम्पास चिप लगी हुई है, जिसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ कनेक्शन दिया गया है।

वह जैसे ही उत्तर दिशा की तरफ मुड़ता है, ये चिप वाइब्रेट करने लगती है। उनका कहना है कि कई बार उसे ऐसे लगता है जैसे उसकी बॉडी नेविगेशन सिस्टम के रूप में काम करने लग गई है।

LIVE TV