इस वजह से राहुल ने ली प्रतिज्ञा, कहा- अब से मैं RSS को नहीं कहूंगा ‘संघ परिवार’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं राहुल अपने करारे जवाब के लिए भी जाने जाते हैं। एक ऐसा ही बयान उन्होंने इस बीच भी जारी किया। अपने बयान में राहुल ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि अब से उन्होंने RSS को संघ परिवार मानने से इनकार कर दिया है। राहुल ने कहा कि अब से वह आरएसएस को संघ परिवार कह कर नहीं बुलाएंगे। दावा करते हुए राहुल ने कहा कि आरएसएस महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान नहीं करता।
इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी ने लिखा कि, “मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है। अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा।” गौरतलब है कि इससे पूर्व ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, “बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस-भाजपा मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं हैं। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!”