इस मानसून पाएं इन स्किन प्रोब्लेम्स से मुक्ति, अपनाएं ज़बरदस्त घरेलू नुस्खे

मॉनसून दस्तक दे चुका है और भारत के कई हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में स्किन इंफेक्शन होना भी आम बात है। पर इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। ज्यादातर स्किन प्रॉब्लम को घर पर ही ठीक किया जा सकता है। इन घरेलू नुस्खों से स्किन प्रॉब्लम को आसानी से कर सकते हैं दूर:

टी ट्री ऑयल अपनाएं पिंपल से छुटकारा पाएं


टी ट्री ऑयल में नारियल का तेल मिलाकर इसका मिक्सचर तैयार कर लें। इस मिक्सचर को स्किन पर अप्लाई करने से रैश और पिंपल्स से छुटकारा मिलता है और स्किन वाइब्रेंट रहती है।

फुंसियां दूर रखेगा एलोवेरा जेल


बारिश के मौसम में एलोवेरा जेल लगाना बहुत फायदेमंद होता है। यह आपके ब्लड को प्यूरिफाई करता है और इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती है। इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से पिंपल और फुंसियां नहीं होती हैं।

ड्राई स्किन का ख्याल रखेगा शहद


शहद कई गुणों का खजाना है और अगर आपको ड्राई स्किन की शिकायत है तो शहद का आपके बहुत काम आ सकता है। शहद में ब्राउन शुगर, ऑलिव ऑयल और लेमन जूस मिलाकर फेस पैक तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। इससे ड्राइनेस दूर रहती है और चेहरे पर निखार आता है।

मॉनसून में हेयर फॉल से ऐसे बचें


मानसून में हेयर फॉल एक कॉमन प्रॉब्लम है। ऐसे भृंगराज ऑयल से मसाज करना फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा आप ऑल्मंड ऑयल और कैस्टर ऑयल की मसाज भी कर सकते हैं। इससे आपका हेयर फॉल कम हो जाएगा।

ओपन पोर्स से बचाएगा टमाटर


मानसून में स्किन में ओपन पोर्स की प्रॉब्लम अक्सर देखी जाती है। ऐसे में आप फ्रोजेन टोमेटो को रोजाना स्किन पर जेंटल तरीके रब करें। टमाटर का नेचर एसिडिक होता है और इससे ओपन पोर्स आसानी से हील हो जाते हैं।

LIVE TV