इस महिला के बारे में जानकर काँप जाती है आतंकियों की रूह, हर देशप्रेमी करता है सलाम…
आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जिससे पूरी दुनिया त्रस्त है। आतंकी संगठन दुनिया में तबाह मचाकर मासूमों की हत्या करते हैं, दहशत का माहौल पैदा करना इनका मुख्य उद्देश्य है।
विश्व के प्रमुख आतंकी संगठनों में से एक आईएसआईएस है जिससे सभी खौफ खाते हैं हालांकि आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं वह आतंकियों के लिए किसी यमराज से कम नहीं है।
हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भी इस महिला से डरता है।
39 साल की इस महिला का नाम वहीदा मोहम्मद है जो ने इराक के सिरकत की रहने वाली है।किसी जमाने में आतंकियों ने वहीदा के परिवार को मार डाला था। उनके पिता, तीन भाई और दो पति आतंकियों के हाथ मारे गए।
वहीदा पर भी छह बार जानलेवा हमला किया गया, लेकिन हर बार वह किसी न किसी तरह से बच निकलने में कामयाब हुई।
वहीदा इन सबका बदला लेना चाहती है और इसके लिए उसने आईएस आतंकियों को खत्म करने के लिए एक कैंपेन छेड़ा है। वहीदा आतंकियों को पकड़कर बड़ी ही बर्बरता के साथ उनकी हत्या करती है।
आतंकियों से उसे इस हद तक नफरत है कि उन्हें मारने के बाद भी वहीदा उनके शवों के साथ क्रूरता से पेश आती है।
आतंकियों के सिर कलम कर उन्हें पकाती हैं और उनकी बॉडी आग में झुलसा देती हैं। इन दहशतगर्दों को डराने के लिए वह उन्हें मारने के फोटोज अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करती है।
PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योेजना की पहली किस्त, सभी किसानों का जताया आभार…
अब तक वह 18 से ज्यादा आतंकियों को दर्दनाक मौत दे चुकी है। ISIS भी वहीदा से खौफ खाता है।
आईएसआईएस की हिट लिस्ट में वहीदा टॉप पर है। वहीदा को लगातार मौत की धमकी मिलती रहती है, लेकिन उसे इन सब की कोई परवाह नहीं है।
साल 2004 से अल जुमाएली (उम हनादी) नामक ग्रुप से जुड़ी वहीदा का एकमात्र उद्देश्य आतंकियों को खदेड़ना है।