इस ममी की खोज के बाद शुरू हो गया मौतों का सिलसिला, कारण जानकर सब जातें हैं सहम…

जैसा की आप लोग जानते हैं कि मिस्र पिरामिड्स के लिए मशहूर है ऐसे में यहां से समय-समय पर कई सारी ममी भी मिलती रहती हैं। बता दें कि साल 1922 में भी यहां पर एक ममी मिली थी जिसकी खोज के बाद से मानों मौत का तूफ़ान आ गया था।

इस ममी की खोज के बाद इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों की मौत होने लगी और जब तक आखिरी इंसान की मौत नहीं हो गयी तब तक ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। तो आइए जानते हैं कि कौन सी है वो ममी और किस श्राप की वजह से लोगों की मौत होने लगी थी।

ममी की खोज

दरअसल आज से 92 साल पहले साल 1922 में ऑर्कियोलॉजिस्ट हॉवर्ड कार्टर ने मिस्र के सम्राट तूतनखामन की कब्र को खोज निकाला था। बता दें कि तूतनखामन की मौत एक बीमारी की वजह से 18 साल की उम्र में ही हो गयी थी और 3500 साल के बाद उनकी कब्र को दुनिया के सामने लाया गया था।

आपको ये जानकार हैरानी होगी की कि तूतनखामन की कब्र के चारों तरफ भारी मात्रा में बेशकीमती खज़ाना दबा हुआ था और इस चक्कर में लोग वहां लिखी हुई एक जरूरी चेतावनी को नजरअंदाज कर दते थे।

बता दें कि इस मकबरे के दरवाज़े पर साफ़-साफ़ लिखा हुआ था कि जो कोई भी राजा तूतनखामन की शांति को भंग करेगा उसे मौत का सामना करना पड़ेगा।

लोगों ने इस चेतावनी को हल्के में लिया लेकिन फिर शुरू हुआ मौत का सिलसिला जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा था और एक-एक करके लोगों की मौत होनी शुरू हो गयी।

आपको बता दें कि इस कब्र के खुलने के साथ ही आर्कियोलॉजिस्ट हॉवर्ड कार्टर की टीम के सदस्य मारे जाने लगे और इनमें सबसे पहला नाम लॉर्ड जॉर्ज कारनारवन का है जिन्होंने सबसे पहले तूतनखामन की ममी को छुआ था।

चौंकाने वाली बात ये है कि करनारवन की मौत मच्छर के काटने से हुई। इसी तरह टीम के कई अन्य सदस्यों की मौत भी हुई।

सुसाइड करने के बाद आत्मा को झेलना पड़ता है घोर नर्क, जिसे जान आपके उड़ जाएंगे होश…

टीम के सदस्यों की लगातार हो रही मौतों के बाद हॉवर्ड कार्टर ने इस ममी को दुबारा से उसी मकबरे में दफनाने के लिए कहा इसके कुछ समय के बाद किसी रहस्यमयी बीमारी की वजह से हॉवर्ड कार्टर की भी मौत ही गयी

लोग ऐसा कहते हैं कि कार्टर को शायद इस ममी के श्राप का एहसास हो गया था लेकिन इसके बावजूद भी हॉवर्ड इस श्राप से बच नहीं पाए और उन्हें जी अपनी जान गंवानी पड़ी।

अपनी टीम में सबसे आखिर में हॉवर्ड कार्टर की मौत हुई थी। ऐसे में दुनिया के सामने ये बात आ चुकी थी कि तूतनखामन के ममी श्रापित है।

LIVE TV