इस बुज़ुर्ग की ख़ुदकुशी की वजह जानकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने…

दुनिया में हर रोज ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिसके चलते इंसानियत पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। लोग जज्बाती होकर ऐसे कामों को अंजाम दे रहे हैं जिसे जानने के बाद इंसान को इंसान न कहकर हैवान कहना ही ज्यादा उचित होगा।

रोज अखबारों के पन्ने पलटने या न्यूज चैनल्स को देखने से हर इंसान को ऐसी चीजें दिख ही जाती हैं जिसके चलते इंसान अब अपने ही द्वारा बनाए गए समाज में डरकर जीने को विवश है।

इस बुज़ुर्ग की ख़ुदकुशी

इन घटनाओं से परेशान एक वृद्ध ने हाल ही में कुछ ऐसा कर डाला जिसे देखकर लोग हैरान हो गए। जी हां, यह मामला आंध्रप्रदेश के गन्नावरम गांव का है।

इस गांव में 70 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी ही कब्र खोद डाली और तो और वह इसमें जिंदा दफ्न होना चाहते थे। इसे देखकर लोगों के मन में यह सवाल आया कि ऐसा कोई भला क्यों करना चाहेगा? क्यों कोई इंसान अपनी इच्छा से बेदर्द मौत मरना चाहेगा?

जब इस बारे में वृद्ध से पूछा गया तो उनका जवाब बेहद चौंकाने वाला था।

दरअसल, बुजुर्ग का कहना था कि, उन्हें ऐसा लगता है कि वह बेहद स्वार्थी और बेपरवाह देश में जी रहे हैं, जो कि पापियों से भर चुका है और पापियों के देश में रहना उनके उसूलों के खिलाफ है।

उन्हें इस देश में कहीं भी इंसाफ की उम्मीद नहीं है। यही वजह है कि वह खुद को दफ्न करना चाहते हैं।।

बॉलीवुड में वापसी कर रहे Faissal Khan,आमिर खान की लग रहे कार्बन कॉपी

बता दें, आंध्रप्रदेश के गन्नावरम के रहने वाले इस बुजुर्ग का नाम तथिरेड्डी लछि है।

अपनी इसी भावना के चलते उन्होंने पांच फीट गहरी कब्र खोद ली थी।

हालांकि, वह ऐसा नहीं कर सकें क्योंकि पुलिस वक्त रहते मौके पर पहुंच गई और उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि आत्महत्या करना कानून के खिलाफ है।

उन्हें रोकने और समझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी थी। अन्तत: उन्होंने पुलिस की बात मान ली।

LIVE TV