इस बार बारिश हुई 36 फीसदी कम, क्या महंगाई तोड़ेगी कमर?

दिल्ली रहने वालों को गुरुवार यानी 27 जून को भी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

हवा में ऊमस की मौजूदगी, चिलचिलाती धूप और गर्मी से मौसम असहज-सा लग रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून-पूर्व गतिविधियां भी बेहद कम हुई हैं. भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने पिछले तीन दिन गरज के साथ बौछारों की भविष्यवाणी की थी, पर ऐसा हुआ नहीं.

दिल्लीवाले बस आसमान की तरफ निहारते ही रह गए, पर बादलों की अठखेलियों के सिवा कुछ हासिल न हुआ. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, प्री-मॉनसून सीजन (मार्च-मई) के दौरान दिल्ली में बारिश में 38 फीसदी की कमी रही है.

हालांकि. मॉनसून आने की तारीख दिल्ली में 30 जून की होती है लेकिन इससे पहले मॉनसून पूर्व की गतिविधियां होती है, जिससे दिल्लीवालों को थोड़ी राहत मिल जाया करती थी.

लेकिन इस साल जून महीने के आखिर तक इंद्र देवता ने दिल्लीवालों को कोई राहत नहीं बख्शी है. स्काईमेट के आंकड़े बताते हैं कि 27 जून तक दिल्ली में सामान्यतः 47.2 फीसदी बारिश होती है लेकिन इस साल महज़ 6.3 फीसदी बारिश हुई है, जो सामान्य से 87 फीसदी कम है.

 

कोहली काफी नजदीक हैं ‘सचिन-लारा’ के इस रिकॉर्ड के, कोहली के 37 रन बनाते ही ध्वस्त हो जायेगा !

 

चूंकि मॉनसून इस बार केरल में भी देर से आया है ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों की राय है कि मॉनसून के दिल्ली आगमन में भी देरी होगी. स्काइमेट के मुताबिक, मॉनसून 6 जुलाई तक दिल्ली पहुंच सकता है.

स्काइमेट के मुताबिक, केरल में मॉनसून के देर से पहुंचने के साथ ही, चक्रवात वायु ने भी इसकी रफ्तार रोकी है. इसके साथ ही प्रायद्वीप के अंदरूनी हिस्सों में चलने वाली दक्षिण-पश्चिम हवाओ ने भी चक्रवात वायु की वजह से अपनी दिशा बदल ली.

स्काइमेट के मुताबिक, दक्षिणी प्रायद्वीपीय हिस्से में मॉनसून की स्थिरता के कारण इसकी प्रगति में देरी हुई है. और बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्रों ने भी मॉनसून का रास्ता रोक लिया.

इधर, मुंबई में भी मॉनसून पूरे पखवाड़े भर देर है. पर अगर, पूरे देश की बात करें तो पूरा जून का महीना ही मॉनसून और बारिश के लिहाज से बेहद कमजोर साबित हो रहा है.

आइएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 19 जून तक देश में 43 फीसदी कम बारिश हुई थी. लेकिन अभी के आंकड़ों (27 जून तक) की बात करें तो मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पूरे देश भर में बारिश की मात्रा में यह कमी करीबन 36 फीसदी है.

देश भर में अभी तक 86.3 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि इस अवधि में इसे 135.6 मिमी होना चाहिए था. स्काईमेट के मुताबिक, मौजूदा परिदृश्य में जून महीने के अगले तीन दिन भी ऐसे ही कम बारिश वाले रहने वाले हैं.

ऐसे में लग रहा है कि इस बार बारिश की मात्रा कम होने का स्काइमेट का अनुमान सही साबित होगा. स्काइमेट के मुताबिक, जून में इतनी कम बारिश के बाद अगले महीनों में बारिश इसकी भरपाई शायद ही कर पाए.

एजेंसी के अनुसार, 1873 से ही, यानी पिछले 148 साल में, जिस भी साल जून महीने में बारिश की मात्रा में 30 फीसदी से अधिक की कमी हुई है, तो देश में या मॉनसून सामान्य से कम रहा है या फिर देश को भयावह सूखा झेलना पड़ा है.

सिर्फ 1923 और 1924 में मॉनसून इन परिस्थितियों में भी सामान्य रहा था और 1926 में बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की गई थी.

पिछले एक दशक में साल 2009 में जून में 52 फीसदी कम बारिश हुई थी और इसका नतीजा घोर सूखे के रूप में सामने आया था. 2012 में भी जून के महीने में 30 फीसदी कम बारिश हुई थी और परिणाम सामान्य से कम मॉनसून के रूप में दिखा था.

मौसम वैज्ञानिक इस दुर्बल मॉनसून के पीछे अल नीनो का हाथ बता रहे हैं. आइएमडी के मुताबिक, अल नीनो अपने कमजोर स्वरूप में अब भी विषुवतीय प्रशांत महासागर में मौजूद है.

आइएमडी के मुताबिक, यह परिस्थिति पूरे मॉनसून के मौसम बरकरार रहने वाली है. इसका अर्थ यह है कि मॉनसून कमजोर रहने वाला है और सरकार को सूखे से निपटने की तैयारी कर लेनी चाहिए, और हमें इससे होने वाली महंगाई झेलने की.

 

LIVE TV