इस बात से नाराज 23 गांव के किसान पहुंचे केंद्रीय आयूष मंत्रालय, दी आत्मदाह की चेतावनी

रिपोर्ट- Pankaj malik

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में 23 गांव के किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की रमाला सहकारी मिल से गन्ना परिषद को हटाकर शामली में गन्ना परिषद परिवर्तित किए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही साथ उन्होंने समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। पंचायत में पहुंचे केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सदस्य डॉ दिनेश उपाध्याय ने किसानों को दीपावली तक उनकी समस्या का निदान किए जाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि यह पंचायत थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम के इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई। इस पंचायत में कस्बा एलम, नाला, भनेड़ा, भभीसा, कनियान, घसोली,चढ़ाव, डांगरोड, कांधला, दुर्गनपुर, हरियाखेड़ा, बिराल समेत 23 गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रतनपाल पवार ने कहा कि कुछ राजनीतिक व्यक्तियों ने निजी स्वार्थ के लिए रमाला सहकारी मिल से उनकी गन्ना परिषद को हटाकर शामली में भिजवा दिया है। जोकि न्याय संगत व तर्कसंगत नहीं है। आज इस पंचायत में 23 गांव के किसान एकजुट होकर इस परिषद को शामली भेजे जाने का विरोध करते हैं।

साथ ही साथ उन्होंने चेतावनी दी की यदि दीपावली तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। वहीं पंचायत में पहुंचे केंद्रीय आयुष परिषद के सदस्य डॉ दिनेश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा हमेशा किसानों के हितेषी रही है।

सुनकर हुए सब हैरान ! 21 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं ये महिला , जाने इसकी पूरी सच्चाई…

उन सभी लोगों की मांगे जायज हैं और आपकी बात को गन्ना मंत्री सुरेश राणा तक पहुंचा दिया जाएगा। आप सभी की इस जायज मांग का जल्द ही समाधान करा दिया जाएगा। यदि आपके मांग नहीं मानी गई तो वे आपके साथ मिलकर आप के आंदोलन को गति देगे। पंचायत में पहुंचे वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। एलम निवासी पूर्व सभासद जसवीर पवार ने समस्या का समाधान ना होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।

LIVE TV